बीकानेर। शहर के विकास के लिये आमजन ने शहर की सरकार को चुना। तीन साल का समय बीत जाने के बाद भी शहर की सरकार से जिस विकास की उम्मीद थी वैसा नहीं हो पाया। जिसके कारण शहर की अनेक सड़के छलनी हो रखी है। गर्वेमेन्ट प्रेस रोड के कुछ ऐसे ही हालात है। जहां बना खड्डा अब दुर्घटना को निमंत्रण देने लगा है। छोटे से इस खड्डे ने अब इतना बड़ा ओर गहरा आकार ले लिया है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जबकि इस एरिया से करीब तीन मीटर दूरी पर जिले के आलाधिकारी बैठते है। यहीं नहीं नगर विकास न्यास के सचिव का रोजाना आना जाना इसी रास्ते है। उसके बाद भी अधिकारियों को यह खड्डा दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्र के सजग नागरिकों ने अनेक बार इसको लेकर निगम व न्यास को अवगत कराया है किन्तु कोई सुनवाई नहीं होने के कारण अब यह खड्डा हादसे का सबब बना हुआ है और कभी भी कोई अनहोनी हो जाएं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्षेत्रवासी मनीष आचार्य बताते है कि जिला प्रशासन शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अनेक मुख्य मार्ग छलनी हो रखी है।