श्री रामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों का हुआ श्रीगंगानगर में सम्मान







बीकानेर 15 अगस्त ! श्री राष्ट्रीय रामदेव संस्थान श्री गंगनगर द्वारा लोक देवता बाबा रामदेव के परम भक्त और श्री रामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के अध्यक्ष अशोक पुरोहित सहित संस्थान से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया! इस अवसर पर श्रीगंगानगर मे विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के प्रतिष्ठित कलकारो ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी
इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय रामदेव सेवा संघ श्रीगंगानगर के द्वारा अशोक जी पुरोहित द्वारा बाबा रामदेव के पैदल यात्रियों के लिए की जाने वाली सेवा के बारे में बताते हुए कहां कि श्रीरामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा पद यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन पानी मेडिसन दूध शिकंजी आइसक्रीम की व्यवस्था बीकानेर से लेकर रामदेवरा तक लगातार चलती रहती है इस अवसर पर गंगानगर के बहुत से प्रतिष्ठित एवं सम्माननीय व्यक्ति भी उपस्थित थे।