श्री रामदेव मित्र मण्डल कोलकता
विगत 52 वर्षो से (1969) से लगातार बीकानेर से रामदेवरा के रास्ते मे सेवा कार्य करता आरहा विगत 2006 मे रामदेवरा मे एक विराट धर्मशाला का निर्माण किया गया था जो जन हितार्थ कार्य चल रहा है विगत दो वर्ष कोरोना प्रकोप के कारण मेले का आयोजन नही हो पाया एसी वैश्विक महामारी मे भी हमारे मण्डल के कार्यकर्ताओ ने यथा शक्ति यात्रीयो व स्थानीय जन जन के सहयोग मे कमी नही रखी।
मण्डल का मुख्य उद्देश्य युवाओ मे सेवा का भाव जागृत करना और हमारी भारतीय संस्कृति को जीवित रखना आवश्यक है सेवा के क्षेत्र मे बीकानेर व रामदेवरा के रास्ते मे आज से 60 साल पूर्व “दाऊद भैरू फूना बासा सबसे जूना ” तीन वयोवृद्ध महानुभाव अपनी सामर्थ्य से बढ़कर सेवाकार्य करते थे इसके पश्चात सबसे प्राचीनतम संस्था श्री रामदेव मित्र मण्डल कोलकता ने विगत 50 वर्ष 1969 से 2019 तक अपनी पूरी टीम के माध्यम से सेवाकार्य कर रास्ते मे अथाह लोगो को सेवाकार्य करने को प्रेरित किया नतीजतन बीकानेर से रामदेवरा के रास्ते मे बहुत सेवा शिविर लगने लगे और कुछ संस्था तो अपने सेवा संस्थान के नाम के व स्थान के साथ मित्र मण्डल नाम का सदुपयोग होने लगा और आज मित्र मण्डल नाम सेवा का प्रतीक समजा जाने लगा है आज भी मण्डल का उद्देश्य युवाओ मे सेवाभाव पैदा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस बार 53वे स्वर्णिम सेवा वर्ष मे अपने सेवा कार्य को और जोश से करने जा रहा है युवाओ से आव्हान करते है वो सेवाकार्य से झुडे और हमारी संस्कृति का पालन कर प्रेरित करे।
हमने विगत कोरोनाकाल व बादमे हमारे कयी साथीयो को खो दिया है हम सभी मर्माहत है हमने श्री चमपालाल दाधिच श्री द्वरका प्रसाद रंगा श्री शंकर लाल जी व्यास आत्माराम अग्रवाल दुर्गादास जी व्यास श्री पूनमचंद व्यास को खोया है हम उन्हे सादर श्रद्धांजली अर्पित करते है वो हमारे प्रेरणा पूजं थे उनकी प्रेरणा हमेशा हमारे कार्यकर्ताओ को अनवरत सेवा करने को उत्साहित करती रहेगी।
इस वर्ष हमारे मण्डल के सेवाकार्य मे कयी नवयुवक जुडे है जो आगामी 22अगस्त को कोलकता से बीकानेर रवाना होकर 27 अगस्त को अपना सेवाकार्य दियातरा से प्रारंभ करेगे। सेवाकार्य दियातरा के पश्चात कानजी की सिड्ड सेखासर डालीबाई मे भी किया जायेगा। सेवाकार्य की तैयारी मे कोलकता मे श्री अनिल जी चितलान्गिया अध्यक्ष व पूनमचंद रंगा सचिव के साथ श्री राजकुमार मोहता बद्री दाम व्यास जगदीश हर्ष दामोदर व्यास विनय पुरोहित अरूण व्यास शुशील मोहता राजेश मोहता मनोजकुमार ओझा के साथ ट्रस्ट मण्डल के नव निर्वाचित ट्रस्टी शुशील जी पुरोहित भी सक्रिय है।
आज स्थानीय मैढ क्षेत्रीय सभा भवन मे स्मारिका विमोचन श्री सपन बर्मन श्री पिन्टू बरडिया दुली चन्द जी ढला गुलशन जी माली शुशील जी पुरोहित अनिल चितलान्गिया प्रमोद जी डागा शुशील मोहता व सभी सक्रिय सदस्यो की उपस्थिति मे किया गया।
हमारे सेवाकार्य को संपन्न करने मे विगत कयी वर्षो से विशेष सहयोग कोलकता से श्री सपन बर्मन श्री राजू दम्मानी राजेश मोहता कमल जी गान्धी , मुन्ना व्यास भुवनेश्वर से आनन्द जी पुरोहित कोयंबटूर से अशोक आचार्य बीकानेर से राजेश जी चूरा केशव जी पुरोहित बलदेव जी व्यास सुरेन्द्र जी व्यास का मिल रहा है हम सभी का आभार व्यक्त करते है।
हम स्वतंत्रता के 75वे अमृत महोत्सव पर आप सभी को शुभ कामना के साथ जय बाबा री ।
वास्ते
श्री रामदेव मित्र मण्डल
पुनम रंगा सचिव