THE BIKANER NEWS
बीकानेर, 16 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को बेसिक इंग्लिश स्कूल में आनंद हॉल तथा डिजिटल क्लासरूम का लोकार्पण किया।
इस अवसर शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने कहा कि शरीर नाशवान है, लेकिन मनुष्य के सद्कर्मों को सदैव याद रखा जाता है। शाला परिवार के सदस्य के रूप में स्व. आनंद पुष्करणा बच्चों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए सदैव प्रयासरत रहे। शिक्षक के रूप में उनके योगदान की स्मृतियों को बनाते हुए स्कूल द्वारा हाॅल और डिजिटल क्लासरूम बनाना अपने आप में अनुकरणीय है। यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्व. आनंद पुष्करणा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख मिलेगी।
नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा ने आनंद पुष्करणा के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को साझा किया। जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जलदाय विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता बी.जी. व्यास, बेसिक स्कूल मुख्य प्रबंधक नारायणदास व्यास, पंडित हरि नारायण व्यास(मन्नासा), श्रीबल्लभ व्यास, नवरत्न पुरोहित, योगेंद्र रंगा, शंकर, केवल चंद, रमेश, भावना सिंह, राजश्री आचार्य, सोनाली, आभा एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विमल स्वामी ने किया। शाला स्टाफ द्वारा शिक्षा मंत्री का सम्मान किया गया।