शिक्षांतर पब्लिक स्कूल में मनाया आजादी का महापर्व

THE BIKANER NEWS.बीकानेर।शहर आजादी के महा पर्व पर शहर के युवा, स्व सेवी संस्थान के साथ हर शिक्षण संस्था आजादी का पर्व मनाया ऐसा ही नजारा अशोक नगर स्तिथ राजा पार्क की शिक्षान्तर पब्लिक स्कूल में भी देखा गया इस स्कूल के विद्यार्थी शिक्षको का आपसी समन्जसिये से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं व अभिभावक गनो के साथ सेंकडो लोगो ने आयोजित देश की आजादी को अक्षुण बनाये रखने शहीदो की याद को इस कद्र याद किया कि आये हुए अभिभावक भावविभोर हो गए इस से पूर्व मुख्य अथिति पटु प्रेम रतन जोशी ने झंडा रोहण किया संस्था के संचालक अशोक कुमार चौधरी, राहुल किराड़ू व प्राचार्य लीला ढिढ़ारीया, दिनैश ओझा के निर्देशन में कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में लोकेन्द्र सर्, शिवानी व्यास, पूजा शेखावत, रुचिका शर्मा, ललिता नरुका के सहयोग से छात्र दीपक व आसूसिंह ने पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में महृषि अकादमी के अध्यापक गन्न सर् अविनाश पुरोहित, अमिता पुरोहित, सुनीता शर्मा, भावना भोजक, मुश्कान पुरोहित, प्रीति व्यास आदि उपस्थिति रहे।