शहरी परकोटे में चोरी की बढ़ती वारदातों,चेन स्नेचिंग की लगातार होती वारदात को रोकने लगेंगे CCTV कैमरे

शहरी परकोटे में चोरी की बढ़ती वारदातों,चेन स्नेचिंग की लगातार होती घटनाओं के चलते बीकानेर पुलिस ने अब शहरी परकोटे की सुरक्षा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के अनुसार बीकानेर पुलिस अब शहर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा के मध्येनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी। बीकानेर में अब तक 541 जगह बीकानेर पुलिस कैमरे लगवा चुकी है,200 जगहों को और चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। शहरी परकोटे में 30 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। परकोटे के किस इलाके में कैमरे लगेंगे,इसका सर्वे भी शुरू हो चुका है। अगले एक महीने में सभी स्थान चिन्हित कर कैमरे लग जाएंगे। परकोटे में सीसीटीवी कैमरे शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला के विधायक कोटे से लगवाए जाएंगे। बीकानेर पश्चिम के विधायक बी डी कल्ला के भतीजे के घर गत दिनों हुई चोरी के बाद बीकानेर पुलिस ने शहरी परकोटे में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।