बीकानेर। शहर के पवनपुरी इलाके में एक अज्ञात जना ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे खादिम खितमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने पुलिस की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी मिली है कि पवनपुरी स्थित आर्य अस्पताल के सामने स्थित रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात जने के शव होने की सूचना मिलने पर सोसायटी के शोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत,ताहिर हुसैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को इतला दी। जिसके के बाद शव को पीबीएम के मोर्चरी में भिजवाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।


