आज जन्माष्टमी की पूर्व सन्ध्या पर बिन्नानी कन्या महाविद्यालय में सभी छात्राओं और कॉलेज के शिक्षको ने मिलकर श्री कृष्ण का जनमोत्स्व बड़े धूमधाम से मनाया छात्राओं ने कृष्ण और गोपियां बनकर रासलीला रचाई और नृत्य पेश किया वही सभी कॉलेज स्टाफ में उन सब का हौसला बढाया पूरा कॉलेज कृष्णमय और भक्तिमय हो गया
बिनानी कन्या महाविद्यालय में आज जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया, इस अवसर पर छात्राओ ने संगीत नृत्य और आरती से प्रांगण को भक्तिमय कर दिया, राधा कृष्ण की मनमोहक अठखेलिया रास लीला ओर भजनों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी प्रबंध समिति सचिव श्री गौरीशंकर व्यास ने छात्राओ को संबोधित करते हुवे कहा कि कृष्ण की हर लीला हमे जीने की राह दिखाती है,गीता के दूसरे ग्यारवें ओर अठारवे अध्याय पर चर्चा करते हुवे उन्होंने राम और कृष्ण दोनों के जीवन से सिख लेने और दोनों के अवतार के मूल सिद्धांतों पर अपने विचार रखते हुवे छात्राओ को शिक्षा आध्यात्म ओर अध्ययन के मार्ग को समझने और उस पर अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करने की बात कही, प्राचार्या डॉ चित्रा पंचारिया ने छात्राओ को शिक्षा सत्र के प्रारंभ की बधाई देते हुवे उन्हें नित्य स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समस्त प्रवक्तागण एवम छात्राओ ने अपनी उपस्थिति के साथ लाला की आरती भी की।
लाली जी जोशी राम जी व्यास मुकेश जी बोहरा आदि सभी स्टाफ ने छात्राओं का शानदार आयोजन जे लिए आभार व्यक्त किया