मुरलीधर में गैस की टंकी मैं लगातार गैस कम होने की शिकायत आ रही है।
आज बद्री नारायण व्यास मुरलीधर निवासी के घर पर आरिफ नाम का गैस टंकी सप्लाई देने वाला लड़का 3 किलो कम गैस की टंकी देकर गया।
व्यास ने बताया कि पूर्व में भी कई बार जब घर पर पुरुष नहीं होते हैं तो महिलाओं को कम तोल की टंकी दी जा चुकी कि। आज उसके सामने ही टंकी का माप करने पर पर 3KG गैस कम पाई गई। जिस पर उसने प्लांट से कम गैस होने का बहाना बनाया।
एक अनुमान से पूरे बीकानेर शहर में उसने कहा लगभग पीछे से गैस कम आ रही है।सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध कि। कि घर पर टंकी लेते वक्त कांटे से तोलकर करा कर ही लेवे।
मुरलीधर व्यास नगर में काफी लोगों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत की जा चुकी कि। जिस पर टंकी बदलने की क्रिया मात्र की जाती रही है।सभी शहर वासियों से अनुरोध है की गैस की टंकी लेते वक्त सप्लाई बॉय से कांटा मंगवा कर टंकी को तोलकर ही लेवे।
सजग रहें सावधान रहें।