THE BIKANER NEWS.बीकानेर। बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय की पार्किंग में नवजात बच्चा मिला है। उसको भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ था। इसके रोने की आवाज सुनकर सफाई कार्मिक चन्द्रमोहन वहां पहुंचा। बच्चे को उठाकर उसने पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है तथा चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में है। फिलहाल इस नवजात बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि शिशु अस्पताल के निकट कल एक नवजात बच्चे का शव मिला था।