मतदाता पहचान पत्र से आधार नंबर लिंक कार्यक्रम : रविवार को 1 हजार 580 मतदान केंद्रों पर होंगे विशेष शिविर

THE BIKANER NEWS बीकानेर, 20 अगस्त। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से लिंक करने के स्वेच्छिक कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के सभी 1 हजार 580 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी रविवार को कार्यालय समय के दौरान संबंधित मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे तथा वोटर हेल्प लाइन ऐप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों की प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ, आधार नंबर को मतदाता सूची से लिंक करने में सहायता करेंगे। साथ ही एक वर्ष में मतदाता पंजीकरण के लिए चार बार किए जा सकने वाले आवेदन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इसके लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने-अपने निर्वाचन केंद्र पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इनका औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार संख्या को लिंक करने का यह कार्यक्रम 1 अगस्त से प्रारंभ हुआ 31 मार्च 2023 तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए 21 अगस्त के बाद 4 और 18 सितंबर, 9 और 16 अक्टूबर, 13 और 27 नवंबर तथा 11 और 25 दिसंबर को भी विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।