महिला की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल पर भेजने एवं अश्लील टिप्पणियां करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

,बीछवाल थाने में एक महिला की ओर से उसकी फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल पर भेजने एवं अश्लील टिप्पणियां करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।पीडि़ता ने बताया कि अनजान व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर उसकी फोटो भेजी। साथ में फोटो पर अश्लील टिप्पणियां की हुई थीं। एक अन्य नंबर भेजा, जिसका नाम जितेन्द्रसिंह बताया और लिखा कि इससे संपर्क करें। आरोपी ने उसे व उसके परिवार को बदनाम करने के लिए यह कृत्य किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए 23 जुलाई को बीछवाल थाने में परिवाद दिया, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
एसपी को दिया परिवाद, तब दर्ज किया मामला

पीडि़ता का आरोप है कि बीछवाल पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही। आखिरकार पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें परिवाद दिया, तब मामला दर्ज किया गया। आरोपी की इस हरकत से उसका पूरा परिवार भयभीत है।