नहीं रुक रही बीकानेर मे लूटपाट की घटना,आज सामने आई इस क्षेत्र मे लूट की वारदात

बीकानेर। बीकानेर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते अब लोग रात को घरों से बाहर निकलने वालों में हिचकिचाहट व असुरक्षा का भाव पनप रहा है। बीकानेर में सरेआम लूटपाट की वारदातें हो रही है। मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां रात के समय अपने घर लौट रहे एक युवक के साथ बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
इस आशय की रिपोर्ट श्रीकोलायत की वार्ड 13 में रहने वाले बाबूलाल मेघवाल पुत्र पूनाराम ने गजनेर पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह 20 अगस्त की रात को अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि मोटर साइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलरी फांटा के पास उसके आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसका रास्ता रोका। आरोप है कि बदमाशों ने उससे 19 हजार 500 रुपए व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।