नगर निगम के कर्मचारियों की दादागिरी खुली गाड़ी में ले जाते है मरी गायों को



THE BIKANER NEWS को शहरी क्षेत्र से ओम जी हर्ष ने हमे ये वीडियो उपलब्ध करवाया है और उन्होंने हमें बताया कि आज सुबह जब हमारे इलाके में मरी गाय को उठाने निगम की गाड़ी आयी तो देखा कि उसने पहले से ही कुछ मरी गाये पड़ी थी और उनपर कोई भी तरह का कपड़ा या तिरपाल नही ढका था और पूरे इलाके में बदबू ही बदबू फेल रही रही शिकायत कर्ता ने जब उनको बोला तो वो बहस करने लगा और कहने लगा कि हमारे को ना तो निगम में कोई तिरपाल दिया है और ना हमारे पास कोई आदमी है जो बार बार उतर कर इनको ढक सके और आपको वीडियो बनाना है तो बना लो और किसी को शिकायत करनी है तो कर दो हम तो ऐसे ही करेंगे इस बात को लेकर जब शिकायत कर्ता ने निगम को और निगम आयुक्त को फ़ोन किया तो कोई सन्तोषजनक जवाब नही मिला बस यही कहा गया कि हम देखते है……अगर निगम कर्मचारी ऐसे ही मनमानी करते रहेंगे तो आम आदमी कैसे किसी को अपनी बेबसी बतायेगा हम वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल THE बीकानेर न्यूज़ पर डाल रहे है आप देखे और ज्यादा से ज्यादा शयेर करे
यह घटना लालीमाई बगेची के पास की है….

ये रहा वीडियो का लिंक

👇👇👇👇👇👇👇👇👇


https://youtu.be/6BbUWXqFn84