राजकुमार शर्मा ने नवीन नर्सिंग अधीक्षक के रुप मे पदभार ग्रहण किया

बीकानेर! पीबीएम चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर से आज श्रीमती अनिता फ्लोरेंस के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद श्री राजकुमार शर्मा ने नवीन नर्सिंग अधीक्षक के रुप मे पदभार ग्रहण किया! इस अवसर पर उप जिला मुख्य अधीक्षक सुरेश कुमार चौधरी, मर्दोना अधीक्षक आदराम बिस्सू, गोपाल चौधरी, राजेन्द्र बेनीवाल, पंकज सिंघल, नेता छोटूराम सीगंड, सुभाष दैया, पवन शर्मा, सुरजाराम कस्वां, श्योपतराम, निर्मल चौधरी, इमदाद अली, कमल किशोर जोशी व राकेश बिस्सा सहित अनेक स्टाफ के सदस्य मौजूद थे