THE BIKANER NEWS:-
कोलकाता:-कलयुग अवतारी नेजाधारी बाबा रामदेव जी महाराज के पवित्र पावन भादव माह के दशमी महोत्सव की तयारी हर जगह बाबा के भक्तों द्वारा बड़े धूम धाम एवं जोर शोर से चल रही है | इसी कड़ी में अपने प्रेरणा स्तोत्र स्व. शंकर लाल जी व्यास के आशीर्वाद से श्री रामदेव बाल प्रचार सेवा समिति के तत्वाधान में कोलकाता महानगर के २४, शिव ठाकुर लेन में नवनिर्मित बाबा रामदेव जी के मंदिर प्रतिष्ठान में भादव मेले के दशमी महोत्सव की तैयारियां बड़े ही धूम धाम से की जा रही है | कार्यक्रम के विषय में संस्था के सचिव आशीष जोधानी एवं रोहित व्यास ने बताया कि मंदिर के प्रथम दशमी महोत्सव के उपलक्ष में आगामी ०४ सितम्बर, २०२२ (रविवार) प्रातः ०८:३० बजे बाबा रामदेव जी कि विराट ध्वजा यात्रा श्री रामदेव प्राचीन मंदिर (मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी हॉस्पिटल) से निकलकर बांसतल्ला, गणेश मंदिर पोस्ता, काठगोला, बिनानी भवन, मालपाड़ा, कलाकार स्ट्रीट होते हुए शिव ठाकुर धाम जाएगी जिसमे बाबा रामदेव जी महाराज की सभी मंडलीय एवं भगत सम्मिलित होंगे | सांय ४ बजे से कोलकाता के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन एवं मरुधरा की ज्योत पश्चिम बंगाल में जलाई जाएगी | ०५ सितम्बर, २०२२ (सोमवार) को प्रातः ९ बजे से बाबा के भक्तों द्वारा सामूहिक बाबा के चरणों का अभिषेक तत्पश्चात बाबा का भव्य श्रृंगार एवं सांय ६:३० बजे बाबा की महाआरती और रात्रि १० बजे से बाबा रामदेव जी की जीवन कथा कोलकाता के सुप्रसिद्ध कथावाचक पं सूरज व्यास जी द्वारा सुनाई जाएगी | संस्था विगत १२ वर्षो से बाबा रामदेव जी महाराज के प्रचार प्रसार एवं बाबा के भक्तों की सेवा में निरंतर तत्पर है अथवा संस्था का यही उद्देश्य है की बाबा रामदेव जी की ख्याति जन-जन तक पहुंचे और भक्तों का कल्याण संभव हो पाए