झाड़-फाड़ मंडल सेवा समिति के बैनर और टी-शर्ट का हुआ विमोचन

आज झाड़-फाड़ मंडल सेवा समिति के बैनर और टी-शर्ट का विमोचन किया। यह सेवा बीकानेर से पुनरासर के बीच पैदल यात्रियों के लिए ठंडे जल एवं छाछ की निशुल्क व्यवस्था पिछले आठ सालो से कर रहां है । इस विमोचन कार्यक्रम में साथ रहे झाड़-फाड़ संस्था के अध्यक्ष सुनील आचार्य, सरंक्षक महेन्द्र आचार्य ,मीडिया प्रभारी विक्रमादित्य हर्ष, मारकण्डेय पुरोहित , अभिषेक आचार्य, किसन आचार्य , योगेश आचार्य (चचू भा),विकाश आचार्य,योगेंद्र आचार्य, विक्रम आचार्य ,प्रहलाद आचार्य आदि शामिल हुवे ।