रत्तानि व्यास चौक में 28 वा गणेश महोत्सव की सुरुआत हुई संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ने बताया कि रत्तानि व्यास चौक युवा प्रकोष्ठ समिति द्वारा आयोजित महोत्सव में आज की पूजा श्री कांत व्यास ने सपत्नीक की भगवान गणेश के 11 किलो लड्डू के भोग लगया गया । गणेश महोत्सव के दौरान विभिन्न श्रृंगार जैसे फूलो का, जन्मास्टमी,नारियल,56 भोग,51 किलो लड्डू आदि लगया जाता है और अनन्त चतुर्दशी के दिन यज्ञ कर प्रतिमा का विसर्जन कोलायत धाम में किया जाता है।