बीकानेर से सियाणा गाँव तक पैदल यात्रियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व सोहनलाल औझा चौथाणी संस्थान द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में यात्रियों के लिए रास्ते में पानी, मेडिकल के साथ ही सियाणा मंदिर के पास अस्थायी टैन्ट के साथ बिस्तर व ओढने की व्यवस्था भी होती है! इस बात की जानकारी देते हुए संस्थान के किशन औझा चौथाणी ने बताया कि इस वर्ष सेवा शिविर का उद्घाटन कोलायत ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, बज्जू ग्राम विकास अधिकारी अमर सिंह, पूर्व सरपंच हरिसिंह सांखला, सरपंच मनोहर सिंह सहित संस्थान के सुभाष औझा, जयदीप औझा, गोपाल औझा, राधारानी औझा, गोपाल औझा सहित सियाणा गाँव के अनेक गणमान्य लौग उपस्थित थे!