बीकानेर मे गणेश महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है।विभिन्न मोहल्लो मे गणेश पूजन हो रहा है। रत्तानि व्यास चौक गणेश महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताए हो रही है।कल हुई प्रतियोगिता मे संस्था के रविकान्त व्यास ने बाताया कि बच्चो ओर बड़ो की निम्बू चम्मच दौड़ ओर लूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें 40 प्रतिभगियों ने भाग लिया दौड़ में प्रथम जयश्री, सेकंड नमामि शंकर,थर्ड- गुंजन बिस्सा व लूडो प्रतियोगिता का फाइनल रुद्र कांत व्यास ओर मारुति रंगा के बीच आज खेला जाएगा। आज कैरम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।