THE BIKANER NEWS:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृपाल भेरुनाथ का भव्य जागरण का आयोजन रामपुरा कॉलेज के पीछे मोहता कुआं कृपाल भेरू नाथ के मंदिर में किया जाएगा
इस आयोजन में भेरू जी का हवन, अभिषेक ,महाआरती व प्रसादी एवं जागरण का आयोजन किया जाएगा
इस आयोजन में भजन की प्रस्तुति सिंगर नानू , मुन्ना सरकार, सूर्य बीकानेरी ,श्याम मोदी ,राज कलकाता एव गोपाली एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा
नृत्य कलाकार गुरुदेव (शिव रूप) आनंद भाटी (हनुमान रूप) द्वारा किया जाएगा
इस आयोजन के आयोजन कर्ता अजय सिंह पवार (ओम सा) ने बताया समस्त मोहल्ले वासियों के व पंवार परिवार द्वारा इस आयोजन को किया जाता है
सभी भक्तो का समस्त पंवार परिवार हार्दिक अभिनन्दन करता है


