THE BIKANER NEWS:- धर्म नगरी रामदेवरा में 42वा अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह स्थानीय भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट रामदेवरा में धर्मशाला में आयोजित किया गला जहां पर कई राज्यो से आये 2000 भांग प्रेमियो ने 20 मिनट ने 251 लीटर भांग की प्रसादी ली ट्रस्ट के अध्य्क्ष हीरालाल हर्ष ने बताया कि एक दिन पहले भांग को भिगोया जाता है उसके बाद उसको घोट कर तैयार किया जाता है जिसमे दूध और पानी मिलाया जाता है इस दौरान भांग 250 लीटर से ज्यादा बन जाती है ये प्रतियोगिता आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है भाग में 150 लीटर से ज्यादा दूध 15 किलो बादाम 10 किलो पिस्ता 15 किलो पिसी हुई मिश्री 15 ग्राम केसर डालते है इस प्रतिगोगिता मे सबसे ज्यादा भांग पीने वाला बनता है विजेता इस बार जोधपुर के विष्णु शर्मा ने 7लीटर पीकर यह खिताब हासिल किया बीकानेर से भी मदन जेरी(मास्टर साब) कल्ला जी ममिया महाराज और भी कई भांग प्रेमी लोटा जग भरकर उत्साह से भांग पीते है और बाबे का जयकारा लगाते रहे है यह आयोजन देखने और भांग पीने के लिए बड़ी संख्या में मुम्बई कोलकता बीकानेर जोधपुर जयपुर और भी राज्यो से आते है भांग ऐसी गाढ़ी छानिये जैसी गाढ़ी कीच सवेरे फिर छनेगी, सवेरे फिर छनेगी” साधु संतों के लिए भजन और वैद्यों के लिए 72 रोगों को दूर करने वाली भांग की रंगत रामदेवरा में एक दिन के लिए खुमारी बन छाने लगी. यहां का भल्ला फाउंडेशन भांग के रंग में सराबोर था, तो भांग प्रेमी सिल-बंट्टे के साथ चकाचक घुटाई में लगे थे. यहां भांग पीने आये देशभर के 2,000 भांग प्रेमी नशेड़ी और भंगड़ी नहीं खुद को मदमस्तों की टोली मानते हैं.