बीकानेर । दीपावली त्यौहार से पहले विद्युत रख – रखाव के लिए 7 सितंबर को सुबह साढ़े छ : बजे से साढ़े नौ बजे तक बीकानेर शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती रहेगी । जिसमें चूंगी चौकी , मुस्तफा मस्जिद के पास , कल्ला पेट्रोल पंप के पास , कृष्णा कॉलोनी , रंगा कॉलोनी , एफसीआई गोदाम के पीछे का क्षेत्र , माजीसा मंदिर के पास , जैसलमेर रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं ।