THE BIKANER NEWS
बीकानेर,7 सितम्बर 22 । राजस्थानी साफा पाग पगड़ी कला एवं संस्कृति संस्था द्वारा कृष्ण चन्द पुरोहित ने सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर कोडमदेसर भैरु जी के मेले के अवसर पर कोडम देसर भैरव जी को 330 फिट 27 मिनट में 16 साफा बान्ध कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है । यह विश्व रिकॉर्ड्स फ्लुस्नर विश्व रिकॉर्ड,गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,इण्डिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,में दर्ज किया जायेगा ।सस्था के मुकेश सोनी के द्वारा साफा सप्रेम भेट किया गया । मुकेश सोनी ने बताया की यह साफा विशेष रूप से लाल चुनरी बन्धेज का तेयार किया गया था,जिसमें सुनहरी गोठन के साथ कनार का उपयोग किया गया ।
मन्दिर के पूजारी श्री रामसा गहलोत ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 21 वर्षो से लगातार भैरव जी के अंगी( सृँगार ) इसी वर्ष भी किया गया ।
इस अवसर पर कृष्ण चन्द पुरोहित ने बताया की भैरव नाथ की करपा से यह विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है हो पाया है, जिसमे बीकानेर वासी और मित्र मंडल का प्यार और आशीर्वाद रहा।
इस कार्यकम में मोहित पुरोहित,आदित्य पुरोहित, महेश पुरोहित, रामसा गहलोत,विजय गहलोत,विजय कुमार स्वामी, उम्मेद सिंह,विकास सिंह,किशन भाटी,विशाल गहलोत,नरेश, आशा राम सोनी,मेघराज गहलोत, श्री अनिल जी व्यास (कोलकाता) इत्यादि शामिल थे ।







