धारा 144 लागू फिर से




राजस्थान में शांति व्यवस्था एवं सोहादु बनाए रखने के लिए 2 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है इनमें भरतपुर और करौली जिला के जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं जानकारी के अनुसार करौली में आगामी 4 नवंबर तक यह आदेश लागू रहेगा वही भरतपुर कलेक्टर ने आगामी आदेश तक धारा 144 लागू की है इसी बीच त्योहारों पर असामाजिक तत्वों द्वारा जिले में सामाजिक सौहार्द समरसता बिगाड़ने का प्रयास किए जाने की आशंका के चलते अतिरिक्त जाब्ता भी मांगा गया है।