THE BIKANER NEWS
धर्म धरा बीकानेर में आज भैरू बाबा के मेले के अवसर पर मोहता चौक में विजय भैरू मंडल द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार और पूजन का आयोजन रखा गया कर्मयोगी कमल जी किराड़ू ने बताया कि मंडल से जुड़े पंडित शिव कुमार व्यास ने बाबा के मनमोहक साज सजा की और नारायण व्यास ने आरती के बाद सभी को प्रसादी का वितरण किया श्याम सुन्दर उर्फ़ कालीयो पंडित संजय व्यास गोला महाराज आदि सभी का सहयोग रहा।
देखे वीडियो:- https://youtu.be/wzXSPECM2Lk