“पूर्ण हुई चांदी के भैरव जी की प्राण प्रतिष्ठा”
पुरानी गिनानी स्थित श्री काल भैरव मंदिर मे 17 साल पुराने भैरव बाबा की मूर्ति आज चांदी में संपूर्ण विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठित की गई | इस अवसर पर सुबह महिलाओं द्वारा धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई उसके पश्चात 51 द्रव्यों से हुआ भैरव बाबा का अभिषेक और रात्रि विशाल भंडारे जैसे अनेक कार्यक्रमों के साथ श्री काल भैरव बाबा बड़े ही आकर्षक रूप में चांदी की मूर्ति में तब्दील हुए l ज्ञात रहे इससे पूर्व बीकानेर में सिर्फ श्री तोलियासर भेरूजी मंदिर ही चांदी की मूर्ति में स्थापित है अब श्री काल भैरव पुरानी गिनानी में भी चांदी की मूर्ति में स्थापित हुए l इस मौके पर काल भैरव उपासक तांत्रिक विक्रम सिंह चौहान ने समस्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी भक्तों को आयोजन सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।