जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/HufINKWAxyUIEJN9ygWCGi
बीकानेर। पीबीएम ट्रोमा सेंटर में चीरंजीवी योजना में नाम जुड़ाने को लेकर मरीज के परिजन व कम्प्यूटर स्टॉफ के बीच गाली-गलौज होने से माहौल बिगड़ गया। घटनाक्रम के बाद ट्रोमा सेंटर के स्टॉफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया और मांग कर रहे हैं कि परिजन से माफी मंगवाई जाए। कार्य बहिष्कार के चलते अन्य मरीज व उनके परिजन परेशान हो रहे है। कुछ गंभीर पेशेंट भी ट्रोमा सेंटर पहुंचे हुए है लेकिन कार्य बंद होने के कारण उनके इलाज की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही। ट्रोमा सेंटर स्टॉफ का कहना है कि मरीज का काम होने के बावजूद परिजन ने उसको गाली-गलौज की। हालांकि सुनने में यह बात बेतुकी लग रही है क्योंकि काम होने के बाद कोई व्यक्ति किसी को गाली क्यों निकालेगा।