मुरलीधर व्यास कॉलोनी मे गोवर्धन से पधारे सतीश जी दीक्षित कर रहे है भागवत कथा




मुरलीधर व्यास नगर के एसी महादेव मंदिर में गौ माता पर आये हुए संकट को दूर करने हेतु भागवत सप्ताह का वाचन गोवर्धन धाम से आये हुए श्री सतीश दीक्षित जी महाराज द्वारा किया जा रहा है।

आज सुबह भागवत कथा का वाचन शुरु करने से पहले भागवत जी की पूजा की गई।आयोजन कर्ताओ ने बताया की भागवत जी का पूजन रामचंद्र जी पुरोहित एवं राजेश्वरी जी द्वारा करवाया गया।
कथा वाचक श्री सतीश जी ने कथा वाचन करते हुए उन्होने कहा कि जब जब पृथ्वी पर गौ, ब्राह्मण, नारी, धर्म पर विपदा आयी है तब तब भगवान ने स्वंय अवतार लेकर उन आतातायियों का संहार कर धर्म की लाज रखी है! अपने आख्यान में यह भी कहा कि धरती पर गौ माता के स्वरुप में ही भगवान को पूजन किया जाता है।और उन्हीं के आशीर्वाद से मोक्ष सुलभ है! गौ माता मुक्तिदायिनी है, भगवान ने स्वंय गौ माता के महत्व को बताया है !

कहा की जहां गौ माता खतरे में है, वहां नारी खतरे में है, जहां नारी खतरे में है वहां समस्त ब्रम्हांड खतरे में है। भागवत सुनने का फायदा यह होना चाहिए की आप मे मनुष्यत्व आ जावे।