:THE BIKANER NEWS
बीकानेर:-पूरे प्रदेश में लम्पि रोग से रोज हजारों गायों की मौत हो रही है प्रसासन और सभी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है और सेवा कर रहे है इसी क्रम में दासानी मोहल्ले में भवानी मंडल भी रोज गायों के लिए आयुर्वेदिक रोटियां बना कर खिला रहा है गायों को दवाई की व्यवस्था करवा रहे है और उनको टीम गली गली जाकर लम्पि से ग्रसित गायों को स्प्रे कर रही है उनकी टीम तन मन और धन से दिन रात सेवा कार्य मे लगी है THE BIKANER NEWS ऐसे सेवाभावी लोगो का तहै दिल से शुक्रिया करती है आप सभी से भी निवेदन है जितना हो सके जैसे हो सके सेवा करे और गोमाता को जल्द से जल्द इस बीमारी से निजात दिलायेj *कैसे बनाते है हर्बल रोटी लम्पि पीड़ित गायों के लिए जिसे वो जल्दी ठीक हो सके माताएं और बहने ये विधि जरूर देखें और हो सके तो रोज कम से कम 4 रोटी बनाकर लम्पि से बीमार गायों को जरूर खिलाये*
देखे ये वीडियो….