श्री राम मंदिर जवाहर पार्क मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज हवन अभिषेक और अर्चन उनके साथ समापन हुआ श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्री अशोक जी मोदी एवं श्रीमती प्रवीणा मोदी जी ने गौ माता की रक्षा हेतु यज्ञ मैं भाग लिया दिल्ली से पंडित अरुण शास्त्री जी ने एवं बीकानेर के पंडित बृज मोहन व्यास एवं शुभम शास्त्री जी के साथ वैदिक ब्राह्मणों ने यज्ञ कर्म को संपन्न करवाया विदित है कि आचार्य राजेंद्र जोशी के द्वारा इस भागवत कथा का वाचन किया गया था सुनीलम जी ने बताया यह श्रीमद् भागवत कथा सर्वजन हिताय एवं बेजुबान प्राणियों के मंगल हेतु की गई है श्री अशोक जी मोदी के कर कमलों द्वारा आचार्य राजेंद्र जोशी ने श्री कृष्णा मेरी अभिव्यक्ति अभियान का पोस्टर विमोचन भी करवाया इस अभियान के तहत आमजन के जीवन में महानायक युगंधर श्री कृष्ण चरित्र का प्रभाव एवं पालना कितनी हो रही है इस पर काम होगा


