शहर जिला कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी ने सादगी से मनाया जन्मदिवस जोशी ने 1 महीने पहले ही करदी थी घोषणा जब तक गाय माता में आई ये बीमारी खत्म नहीं होगी तब तक वो किसी आयोजन का हिस्सा नहीं बनेंगे और ना ही कोई आयोजन करेंगे ना किसी मंदिर में प्रवेश करेंगे टीम धरणिधर जब से लंपि रोग आया है तब से सक्रिय है रोग के निदान हेतु दवाई गोज पट्टी गाय माता के लिए लगातार सेवा जारी रखे हुवे है इसी क्रम में टीम धरणीधर के तत्वाधान में गायों के लिए 21 किवंटल की आयुर्वेदिक लापसी बनाकर आनंद जोशी के जन्मदिन पर गोचर, बद्री भेरू कोरनटाइन सेंटर, काली माता मंदिर सुजानदेसर, गोशाला, शहर के अंदरूनी हिस्से में वितरित की गई धरणीधर ट्रस्ट के रामकिशन जी आचार्य, राजेश जी चुरा दुर्गा शंकर, टीम धरणीधर के कैलाश पुरोहित, राहुल व्यास, अश्वनी आचार्य, कैलाश भार्गव, महेंद्र आचार्य, आनंद जोशी, पुरषोत्तम स्वामी, कैलाश आचार्य, विशाल मारू शेखर आचार्य, भास्कर आचार्य, कपिल हर्ष, गिरिराज पुरोहित,किशोर जी पुरोहित, पार्षद अरविंद किशोर सभी ने इस कार्य का जिम्मा संभाला