ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष शिविर




जिला कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने खंड स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन को देखते हुए खंड स्तर पर मेडिकल टीम और कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार ने राजकीय उच्च माध्यमिक महारानी स्कूल मे ग्रामीण ओलंपिक के खंड स्तरीय आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र जी बेनिवाल एवं जिला परिषद सीईओ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन को देखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक महारानी स्कूल मे सीएचओ हिमांशु गोम्बर के नेतृत्व में मेडिकल टीम की एंबुलेंस सहित व्यवस्था की गई है जो खेलों के दौरान खिलाड़ियों को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं प्रदान करेंगे एवं आपातकालीन स्थिति मे तुरंत पीबीएम अस्पताल भेजेंगे। इसके साथ ही 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों और खिलाड़ियों के कोविड टीकाकरण, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की भी व्यवस्था की गई है। 

सीएमएचओ कार्यालय से समस्त समाचार पत्रों एवं मीडिया संस्थानों मे प्रसारण हेतु…