THE BIKANER NEWS.सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे दिग्गज गेंदबाजों की वापसी हुई है. वहीं, चोट की वजह से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुना गया है. लेकिन सेलेक्टर्स ने जडेजा की जगह एक स्टार प्लेयर को मौका दिया है, जो भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला सकता है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.इस प्लेयर का नाम है अक्षर पटेल।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


