कॉंग्रेस मंत्री पर जनता ने फेके जूते बीच मे ही छोड़ना पड़ा स्टेज




पुष्कर के मेला ग्राउंट में सोमवार को उस समय हंगाम खड़ा हो गया, जब एमबीसी समाज की सभा में खेल मंत्री अशोक चांदना मंच पर भाषण देने के लिए पहुंचे। भीड़ ने चांदना पर जूते फेंककर विरोध जताया।
मंत्री को अपना भाषण बीच में ही समाप्त करना पड़ा। असल में लोग उस दौरान सचिन पायलट जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम एमबीसी समाज इसमें (गुर्जर, रेबारी, राइका, देवासी, गड़रिया, बंजारा, गाडरी, गायरी, गाडोलिया लुहार) शामिल है, उनकी ओर से सभा आयोजित की गई थी, वहीं शाम करीब चार बजे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन कार्यक्रम पुष्कर में किया गया था।
इससे पहले पुष्कर के मेला ग्राउंड में यह सभा रखी थी। इसमें कर्नल बैंसला के योगदान का स्मरण किया। लोगों ने उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत भाषण के भाषण पर भी विरोध किया। पुलिस व अन्य लोगों ने समर्थकों को शांत किया।