अध्यापको की नही हुई महात्मा गांधी स्कूल में अभी तय नियुक्तियां बच्चो का भविष्य हो रहा खराब







THE BIKANER NEWS
बीकानेर:- बीकानेर शिक्षा विभाग का मुख्यालय होने के बावजूद भी इस कार्य मे पीछे ही नजर आ रहा है शिक्षामंत्री जी डॉ बी.डी. कल्ला साब ने कुछ महीनों पहले बीकानेर के लिए 5 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल लाकर बीकानेर का मान बढ़ाया पर ये अभी तक कागजो में ही अटकी है स्कूल में बच्चो की सीटें तो 100%तक पूरी हो चुकी है और अभिवाहक अपने बच्चो की पुरानी स्कूलों से Tc कटवाकर भी ले आये है पर अब वो अधरजुल में है क्यों की इन स्कूलों में 50 दिन पहले ही साक्षात्कार के माध्यम से अध्यापकों के चयन हेतु आवेदन मांगे गये थे, उनके साक्षात्कार जुलाई के अंतिम सप्ताह में हो गए थे लेकिन 40 से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी इन चयनित शिक्षकों की सूचियां जारी नहीं हुई है जबकि अधिकतम जिलों में चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई, इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सजग नही दिखाई देता है क्यों कि जब भी अभिभावक स्कूलों में जाकर पूछते है कि पढ़ाई कब सुरु होगी तो ये गोलमटोल जवाब देते है या कुछ दिनों की बात है कहकर बात को टाल देते है..