कर्ज से परेशान युवक ने लगाया मौत को गले

बीकानेर। कुछ रुपए उधार लिए थे। 10 गुना रुपए ब्याज के रूप में दे दिए। पिछले तीन साल से लगातार कर्ज चुका रहा हूं। गहने तक गिरवी रख चुका हूं। फिर भी सूदखोर रोजाना ब्याज व पेनल्टी बोलकर वापस रकम बढ़ा देते हैं। रुपए नहीं देने पर अपहरण और SC/ST एक्ट में FIR की धमकी देते हैं। इन धमकियों से परेशान हो चुका हूं। मुझे ये कदम नहीं उठाना चाहिए पर मैं मजबूर हूं। मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है।
मन को झकझोर देने वाली ये लाइनें 34 साल के संदीप ने सुसाइड से पहले लिखी थीं। 5 सूदखोरों ने उसे इतना परेशान किया कि फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में लिखा – सूदखोरों से छुटकारा दिलाया जाए ताकि मेरी तरह कोई और आत्महत्या को मजबूर न हो। मामला चूरू शहर का है।
मौत के 5 जिम्मेदार
कोतवाली CI महेंद्र कुमार ने बताया- शहर के वार्ड 56 निवासी संदीप कुमार गोलवा ठेले पर सब्जी बेचता था। मंगलवार को वह घर पर अपने कमरे में था। दोपहर करीब 1 बजे उसकी भतीजी खाने के लिए बुलाने गई। वह अपने कमरे में नहीं था। दूसरे कमरे में भतीजी देखने गई तो वह पाइप पर फंदे से लटका मिला। भतीजी ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। दोपहर करीब 1 बजकर 22 मिनट पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।
संदीप ने सुसाइड नोट में चूरू के चांदनी चौक निवासी श्रीराम सैनी, बूंटिया निवासी सोनू नाई, चांदनी चौक निवासी धर्मचंद गोस्वामी, रवि खटीक व बंटी बागड़ी से रुपए उधार लेने की बात लिखी है। साथ ही, अपनी मौत का जिम्मेदार इन्हीं लोगों को ठहराया है। शव को डीबी अस्पताल में रखवाया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।