मुरलीधर शिष्टमंडल द्वारा यूआईटी सचिव को ज्ञापन पेश कर कॉलोनी की समस्याओं से अवगत करवाया




THE BIKANER NEWS
नागरिक सेवा समिति मुरलीधर व्यास नगर के शिष्टमंडल द्वारा आज यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा को ज्ञापन पेश कर टूटी पड़ी सड़कें नाला और पार्को की दुर्दशा से अवगत करवाया
शिष्टमंडल ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर कॉलोनी यूआईटी के कार्य क्षेत्र में आने से स्वशासन के दूसरे अंग नगर निगम द्वारा इस कॉलोनी में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करवाया जा रहा है और यूआईटी द्वारा कॉलोनी से प्राप्त राजस्व का नियमानुसार खर्च भी नहीं होता है जिससे बीकानेर पश्चिम की यह कॉलोनी अत्यंत पिछड़ी कॉलोनी के रूप में उभर कर आ रही है यह कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्र में लगभग 25 से 30000 लोग निवास करते हैं और यह उपनगर के रूप में जानी जाती है फिर भी इस और अनदेखी की जा रही है जो सहन करने के काबिल नहीं है अतः शासन प्रशासन विवेकपूर्ण तरीके से इस और ध्यान आकर्षित करते हुए इस कॉलोनी का विकास करें ताकि यहां के निवासी पीड़ा से मुक्त हो इस शिष्टमंडल में नागरिक समिति अध्यक्ष रासबिहारी जोशी पुरुषोत्तम पुरोहित राजेश आचार्य जितेंद्र जोशी गिरधारी लाल सुथार और वरिष्ठ समाजसेवी एवं जुझारू नेता कन्हैया लाल झवर द्वारा नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा को इस संबंध में ज्ञापन देकर प्रशासन को आगाह किया कि समय रहते इस और ध्यान दिया जाए और कॉलोनी से प्राप्त राजस्व कॉलोनी में ही खर्च किया जाए
नगर विकास न्यास सचिव सचिव ने शिष्टमंडल को यह आश्वासन दिया की कॉलोनी से प्राप्त राजस्व का 100% हिस्सा कॉलोनी के विकास के लिए ही खर्च किया जाएगा और जल्द ही मांगों पर एस्टीमेट बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा

यह जानकारी नागरिक सेवा समिति के महामंत्री राजेश आचार्य ने बताई