पुलिस की निगरानी में पड़ी बाईक को उठा ले गया, कुछ घण्टो में ही पकड़ा गया

THE BIKANER NEWS:- जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में जप्त बुलेट बाइक चुराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी संजय बिश्नोई जांगलू का रहने वाला है । हेड कांस्टेबल रोहताश भारी ने पुलिस को बताया आरोपी मंगलवार रात थाने की चार दिवारी कूदकर परिसर में आया। दूसरी चाबी से जप्त बुलेट बाइक चोरी कर ले गया। जैसे ही बाइक चोरी का पता लगा थाने के स्टाफ में खलबली मच गई। थाने के कांस्टेबल प्रताप सिंह जाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ । पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी । तभी मुखबिर से सूचना मिली की बाइक भ्रमण पथ के पास देखी गई है । टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त कर लिया।