स्कूल की छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में 12 वी कक्षा के छात्र पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

जोधपुर। जोधपुर के निजी स्कूल में 12वीं की स्टूडेंट से छेड़खानी का मामला सामने आया है। लड़की के पिता का आरोप है कि बेटी के बैग में कई धमकी भरे लेटर और आपत्तिजनक सामान मिला था। आरोपी स्टूडेंट को पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन यह सिलसिला जारी रहा तो पॉक्सो का मामला दर्ज करवाया है। वहीं, आरोपी का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है।

मामला जोधपुर के पाल रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल का है। शास्त्री नगर थाने में दर्ज केस में लड़की के पिता ने कहा है कि स्कूल में यह एक ऐसा लड़का नहीं है। इसके अलावा भी कई लड़के हैं जो इस तरह की हरकत करते हैं। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए और कहा कि यदि ढंग से जांच हो तो कई लड़कियों को राहत मिलेगी।

यह केस एक वीडियो सामने आने के बाद सुर्खियों में आया है। वीडियो आरोपी स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले शेयर किया था। इसमें वो कह रहा है कि स्कूल के मैनेजमेंट समेत अन्य स्टाफ ने उसे फंसाया और लड़की के पिता ने स्कूल मैनेजमेंट पर प्रेशर डालकर उसे स्कूल से निकलवाया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।

यह है मामला
आरोपी स्टूडेंट का कहना है कि क्लासमेट से उसकी दोस्ती थी। अचानक बात करना बंद हो गया। फिर क्लासमेट ने उस पर लेटर लिखने व कॉल करने के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि लेटर में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन इसकी बिना जांच किए स्कूल प्रिंसिपल ने उसको स्कूल से निकाल दिया। इससे पहले स्कूल प्रिंसिपल ने आरोप मानने का दबाव डाला जबकि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। आरोपी स्टूडेंट के मुताबिक उसे 7 जुलाई को निकाला गया है। लड़के का आरोप है कि यह सब यहीं नहीं रुका। लड़की के पेरेंट्स ने उसके खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने उसे अरेस्ट किया। जमानत पर बाहर आने पर भी लगातार उसे परेशान किया जा रहा है। आरोपी स्टूडेंट ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि शास्त्रीनगर थानाधिकारी और कॉन्स्टेबल ने भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। मेरे पेरेंट्स भी मानसिक तनाव में है।