फिर पकड़ा गया फर्जी कागज़ातो के साथ




बीकानेर मे चल रही सेना भर्ती मे एक युवक फर्जी अंकतालिका के साथ सेना अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार मनोज डोई पुत्र दानाराम डोई निवासी उदयपुर वाटी को सेना के अधिकारियों ने पकड़ लिया है।मनोज के पास जो कक्षा दसवीं की अंकतालिका है वह फर्जी तरीके से ईमित्र से 250 रुपये मे तैयार की गई है।