शाक़द्वीपीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 मुकाबले खेले गये










THE BIKANER NEWS

बीकानेर:-कल 17सितम्बर् को स्वर्गीय श्री गंगा दास जी सेवग की पुण्य स्मृति में सेवगो की बगेची भवन मे शाक़द्वीपीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बतौर् मुख्य अतिथि नवभारत न्यूज़ के प्रधान संपादक श्री पवन भोजक, ओर सब इंस्पेक्टर सिआईडी,श्री नारायण शंकर शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । मारवाड़ी ग्रूप द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 17 सितंबर से 25 सितम्बर तक चलेगी। मारवाड़ी ग्रुप के सयोजक शिवरतन सेवग ने बताया की सीनियर जूनियर ग्रुप मे आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 82 खिलाडी हिस्सा ले रहे है ।
शनिवार को हुवे 10 मुकाबलो मे मनोज कुमार, टिंकू सेवग, चंद्र कुमार, मनोज,हरिश, राजेश,अजय,शिवकुमार, चेतन और भौमिक विजयी रहे ।
आज रविवार को सायं 6 बजे 16 मुकाबले खेले जाएंगे