नया शहर थाना क्षेत्र बना अपराधियों का गढ़







बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने दो जनों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस ने करमीसर रोड पर दो जनों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मामला संदिग्ध लगने पर इन दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 27 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी छींपों का मोहल्ला क्षेत्र निवासी जितेन्द्र छींपा और सिटी कोतवाली क्षेत्र निवासी मनोज कुमार सोनी है।