THE BIKANER NEWS:-कोलकाता कल पूरे देश मे बड़े धूम धाम और पूजा पाठ कर के सभी भक्तों ने माँ लक्ष्मी से प्राथना की वही कोलकाता के बड़ा बाजार मे भैरु बाड़ी में विराजित श्री श्री सिद्ध महालक्ष्मी में माता लक्ष्मी जी के प्राकट्य उत्सव दूध से बने केक व 56 भोग लगा कर मनाया गया मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अशोक भादाणी , अष्ट लक्ष्मी महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित देवी प्रसाद ओझा (दाऊ महराज) ,पत्रकार महेन्द्र जोशी व भैरु भक्त श्री सत्यनारायण जोशी आदि मौजूद रहे । जय माँ लक्ष्मी ।।