अखिल भारतीय सैन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के आव्हान् पर 19 व 20 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल की गई । के.ई.एम. रोड शाखा, बीकानेर के समक्ष बैंक कर्मियों ने जोरदार
प्रदर्शन व नारेबाजी की, बैंक प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया ।
बैंक कर्मचारी नेता वरिष्ठ नेता साथी वाई. के. शर्मा, साथी रामदेव राठौड़ ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ सेंन्ट्रल बैंक यूनियन के देश व्यापी आव्हान् पर 19 व 20 सितंबर
को सैन्द्रल बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर है । अनिल मखेचा ने बताया कि बैंक प्रबंधन ने करीब 972 कर्मचारियों के नीति विरूद्ध स्थानांतरण किए । इसके विरोध में 30 व 31 मई को यूनियन द्वारा हड़ताल प्रस्तावित थी, जिस पर 25 मई को मुख्य श्रम आयुक्त, मुम्बई ने मध्यस्थता कर बैंक प्रबंधन एवं यूनियन के बीच समझौता वार्ता सम्पन्न हुई। यूनियन ने हड़ताल स्थगित कर दी, लेकिन चार माह पश्चात् प्रबंधन द्वारा तय मुद्दों पर कोई
कार्यवाही नहीं की गई और बैंक प्रबंधन ने स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं किए ।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के उपमहासचिव रामदेव राठौड़ ने बताया कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व विनिवेश करने पर आमादा है, औने पौने दाम पर देश के लुटेरों को बेचकर सौंपना चाहती है, जिससे आम गरीब, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों को सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा, देश बचाओं, बैंक बचाओं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को मजबूत करो, बैंकों के निजीकरण पर रोक लगाओ ॠण हेयर कट पर रोक लगाओ, खराब ऋणों की वसूली करो, बैंक जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि करो, ग्राहकों पर महंगे सेवा शुल्क लगाने पर रोक लगाओ, नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करो, नई भर्ती करो, ठेका कर्मचारियों व संविदा कर्मचारियों को स्थाई करों ।
आज के हड़ताल कार्यक्रम में वाई.के. शर्मा, रामदेव राठौड़, जयशकंर खत्री. अशोक कुमार सैनी, अनिल मखेचा, राम लाल, जे.पी. वर्मा, सुभाष दैया, सुनील दत, सुधीर भल्ला, स्नेहा, रामधन सुथार, राजेन्द्र मोदी, रमेश चुग, छोटू लाल आदि शामिल हुए ।