बीकानेर। शहर की धार्मिक,सांस्कृतिक क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था रमक झमक द्वारा ‘कवि कहेंगे,गौमाता की पीड़’ कार्यक्रम बुधवार की शाम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कवि व रचनाकार लम्पि से पीडि़त गौवंश की पीड़ा को अपने कविता व गीत के माध्यम से आम जन को बताएंगे और भामाशाओं से अपील करेंगे,जो सेवादार व चिकित्त्साकर्मी सेवा में दिन रात लगे हैं उनकी प्रशसा में भी रचनाए प्रस्तुत करेंगे।इसके अलावा गौवंश की पीड़ा में व्यवस्था में कमी को अपने शब्द चित्रण से शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर सुधार की मांग करेंगे।
रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि ‘कवि कहेंगे,गौमाता की पीड़’ कवि सम्मेलन बुधवार कि शाम 7 बजे रमक झमक परिसर में होगा। लम्पि योद्धाओं का सम्मान भी होगा।