रमक झमक के मंच पर ‘कवि कहेंगे,गौमाता की पीड़’लम्पि योद्धाओं का होगा सम्मान




बीकानेर। शहर की धार्मिक,सांस्कृतिक क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था रमक झमक द्वारा ‘कवि कहेंगे,गौमाता की पीड़’ कार्यक्रम बुधवार की शाम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कवि व रचनाकार लम्पि से पीडि़त गौवंश की पीड़ा को अपने कविता व गीत के माध्यम से आम जन को बताएंगे और भामाशाओं से अपील करेंगे,जो सेवादार व चिकित्त्साकर्मी सेवा में दिन रात लगे हैं उनकी प्रशसा में भी रचनाए प्रस्तुत करेंगे।इसके अलावा गौवंश की पीड़ा में व्यवस्था में कमी को अपने शब्द चित्रण से शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर सुधार की मांग करेंगे।
रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि ‘कवि कहेंगे,गौमाता की पीड़’ कवि सम्मेलन बुधवार कि शाम 7 बजे रमक झमक परिसर में होगा। लम्पि योद्धाओं का सम्मान भी होगा।