बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवती को जबरन पार्टी में ले जाकर शराब पिलाने फिर किसी एक कार में बैठने को कहा गया। जब युवती ने कार में बैठने से इनकार कर दिया तो जबरन उसको कार में बिठाने लगे। जब उसने शोर मचाया तो कार चालक भाग निकला। इस मामले में दो नामजद किया गया है। मामला 20 सितम्बर सवेरे 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे का है। इस आशय की रिपोर्ट अम्बेडकर कॉलोनी में रहने वाली पीडि़त युवती ने पुलिस को दी है। मामले की जांच कर रही उप निरीक्षक सुषमा ने बताया कि रिपोर्ट में पीहु उर्फ ममता, रूकमणि उर्फ रैणु तथा अन्य को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी उसको जबरदस्ती पार्टी में लेकर गए। जहां उसको जबरन शराब पिलाई। शराब पीने के बाद युवती को किसी कार में बैठने को कहा गया। जब उसने कार में बैठने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती की। ऐसे में उसने शोर मचाया तो मौके से कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।