THE BIKANER NEWS
उदयपुर:-उदयपुर के गुगुन्दा आंगनबाड़ी में रखे अनाज के पैकेट में कीड़े और पत्थर मिलने की घटना सामने आई है हालांकि समय रहते इन अनाज के पैकेट को खोल कर देख लिया गया जिसे कोई हानि नही हुई ये बच्चो और गर्भवती महिलाओं के लिए रखे थे जैसे ही घटना की खबर मिली उपसरपंच और जनप्रतिनिधि पहुच गये और महिला संस्था ने विरोध जताया पैकेट पर ICDS Department कोटा लिखा था


पोषाहार में निकले कीड़े और पत्थर, छोटे बच्चों की जान को हो सकता था खतरा, गर्भवती महिलाएं भी करती हैं पोषाहार का सेवान




