THE BIKANER NEWS.बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र चोरों का अड्डा बन चुका है।
इस क्षेत्र में हर रोज चोरी की वारदात हो रही है। कभी
किसी मकान को तो कभी किसी वाहन को निशाना बनाया
जा रहा है। बढ़ती चोरी की वारदात के कारण अब आम-
आदमी भय में है। वहीं, पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ
रहे है। चोरी का ताजा मामला मुक्ताप्रसाद कॉलोनी से
सामने आया है। चोरी की यह वारदात 20 सितंबर रात को
हुई। जहां घर में घुसे चोर नकदी सहित सोने-चांदी के
जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में राजीव गिरधर पुत्र
हरबंश लाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
करवाया है। जिसमें बताया कि 20 सितंबर की रात को
उसके घर में चोर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात चोरी
कर ले गए। जिसमें एक मंगल सूत्र सेट, दो अंगुठी, दो
जोड़ी कान के टॉपस, दो जोड़ी चांदी की पायल व 30
हजार रुपये नकद चोरी कर लिये ।