बीकानेर की बेटी भारती दैया ने बढ़ाया राजस्थान का मान, गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स में अपना नाम दर्ज करवाया
समाज के सामने कीर्तिमान स्थापित किया है वह एक सुंदर उदाहरण है। अपने पारिवारिक जीवन का उत्तरदायित्व निभाते हुए, गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स ” में अपना नाम दर्ज कराया है। यह महिला मनोविकास आंद्र प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के ग्रुप’ के माध्यम से विशाखापट्नम, अधिनिर्णायक मिस्टर. स्वप्नील डांडरिकर, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉड. लिमिटेड, लंडन, के देखरेख में यह कार्य हुआ। इनकी तरफ से 1000 केप / देह कम से कम का लक्ष्य दिया गया। दिए गए समय के अनुसार ग्रुप के सभी सदस्यों ने 4686 हेट / केप बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्स’ में अपना नाम दर्ज करवाया । ‘महिला मनोविकास ग्रुप’ के संस्थापक माधवी राम जी के निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ। भारती दैया बीकानेर से एक मात्र सदस्य है जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया । और ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड’ में अपना नाम दर्ज कराया मेहनत, लगन और जीतने की ललक उनकी कामयाबी की कहानी कहती है।आज उनकी सांसुमाँ संतोष देवी तंवर धर्मपत्नी स्व. ओम प्रकाश तंवर और उनके धन्यवाद । पति अनिल तंवर (स्वास्थ्य निरीक्षक,नगर निगम, बीकानेर)भी उनकी इस उपलब्ध पर गर्वान्तित महसूस कर रहे हैं।
समाज में एक मिसाल बनी, महिला वर्ग को प्रेरणा देनेवाली भारती दैया कर्मठ और कोमल हृदय, स्वच्छंद विचार वाली सहयोगी प्रतिभा धनी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।